मांगलिक दोष ने समाज के हर वर्ग को भयभीत कर रखा हे । यदि फिल्म जगत की बात करैं तो ऐश्वर्य राए ने अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले बॅड विवाह (बरगद के पेड़ से विवाह) किया था । ऐसा माना जाता हे की रेखा और लीना चन्दवर्कर भी मांगलिक हैं और इन मंगल दोष के कारण इनका वेवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहा ।
भगवान राम एक मांगलिक हैं। क्या आप जानते हैं अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
भगवान राम और देवी सीता का विवाह अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
कई मॅट्रिमोनियल वेबसाइट ने उन लोगों के लिये अलग विभाग बना दिया हे जो मांगलिक मैच ढूंड रहे हैं। बल्कि यह कहना बिल्कुल उचित होगा की यदि किसी बच्चे की कुंडली मैं यह दोष निकलता हे तो उसके पेरेंट्स की रातों की नींद और दिन का चैन दोनो ही उड़ जाते हैं । और फिर शुरू होते हैं अनगिनत पंडितों के चक्कर और उपाय के नाम पे पैसे और समय का नाश ।
जिसकी कुंडली मैं मंगल 1, 4, 7, 8, ओर 12 घर मैं स्तिथ हो वह मांगलिक होता हे । मंगल उष्ण प्रकृति का ग्रह है, इसे पाप ग्रह माना गया है और ज्योतिष विज्ञान मैं इसका बहुत महत्वपूर्ण स्थान हे । मंगल की स्थिति से रोजी रोजगार एवं कारोबार मे उन्नति एवं प्रगति होती है तो दूसरी ओर इसकी उपस्थिति वैवाहिक जीवन के सुख बाधा डालती है. वैवाहिक जीवन में शनि को विशेष अमंलकारी माना गया है.
मांगलिक व्यक्ति बहुत ही स्पष्ट विचारधारा के माने जाते हैं । ये बहुत ही स्पष्टवादी होते हैं, बातों को लाग लपेट के साथ नहीं बल्कि सीधे बोलना पसंद करते हैं । ये काफी ताकतवर माने जाते हैं, भावनाओं में जल्दी नहीं बहते । ऐसे लोगों का साथ केवल इनके जैसे ही लोग दे सकते हैं । इसीलिए मांगलिक लोगों के लिए विवाह के लिए मांगलिक को ही ढूढ़ा जाता है ।
ऐसा माना जाता हे की यदि एक मांगलिक एक अमांगलिक से विवाह करे तो इस के भयानक परिणाम हो सकते हैं - दोनो मैं से एक की म्रत्यु भी हो सकती हे । यह एक बहुत बड़ा कारण हे की मांगलिक लोगों का विवाह देर से होता हे । उन्हैं अपना उचित वर ढूंडने मैं ही काफी समय लग जाता हे । इस दोष को गहराई से समझना आवश्यक है ताकि इसका भय दूर हो सके ।
मांगलिक व्यक्ति का विवाह मांगलिक से ही हो सकता है । माना जाता है कि मांगलिक का विवाह अमांगलिक से कर दिया जाए तो ये शादी बिलकुल भी नहीं चलती । दोनों में से किसी एक की मृत्यु तक हो सकती है । ऐसे दंपत्ति का वैववाहिक जीवन बहुत ही कष्ट में बीतता है । मांगलिक लोगों की शादी में इसीलिए देर होती हैं क्योंकि उनके अनुसार जीवनसाथी ढूढ़ने में समय लगता है।
1. कुछ मंगल दोष निवारण उपाय बहुत प्रसिद्ध हैं कहते हैं की हनुमान जी मंगल के भगवान हैं और उनको सिन्दूर चढ़ाने से मंगल शांत होता हे ।